छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : 'जश्न-ए-जशपुर' का हुआ आगाज, शत-प्रतिशत मतदान कराने का है उद्देश्य

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए निर्वाचन आयोग ने जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रिटीग डेमोक्रेसी के तहत मतदाता जागरुकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

शत-प्रतिशत मतदान

By

Published : Apr 5, 2019, 11:51 PM IST

जशपुर : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन आयोग ने जश्न-ए-जशपुर सेलेब्रिटीग डेमोक्रेसी के तहत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

जिला ग्रंथालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनिश श्रीवास्तव ने सबसे पहले जश्न-ए-जशपुर के बैनर पर हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, जिला पंचायत सीईओ राजेन्द्र कटारा सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित आम नागरिक और बड़ी संख्या में युवाओं ने जश्न-ए जशपुर बैनर पर हस्ताक्षर कर इस अभियान में हिसा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प लिया.

शत-प्रतिशत मतदान

इस मौके पर जशपुर कलेक्टर निलेश ने कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिला ग्रंथालय में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, जिसमें लिगल अवेर्नेस, कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है. हमने नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकल रैली, मशाल रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रम वोटर अवेर्नेस के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.

इसके साथ ही क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन का थीम रखा गया है. तम्बाखू मुक्त रखना इस निर्वाचन में तम्बाकू पूर्ण तह प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन नहीं कर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details