छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांसाबेल के कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर महादेव कांवरे ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला में नियमित रूप से लोगों का कोरोना जांच और टीका कार्य के लिए कहा है. बिना अनुमति अनुपस्थिति वार्ड आया का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

Collector Mahadev Kawre inspected Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 18, 2021, 9:20 PM IST

जशपुर: कांसाबेल विकासखंड के कन्या छात्रावास में बनाये गए कोविड केयर सेंटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला का कलेक्टर महादेव कांवरे ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड केयर सेंटर में मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला में नियमित रूप से लोगों का कोरोना जांच और टीका कार्य करने की हिदायत भी दिया है. साथ ही बिना अनुमति अनुपस्थिति वार्ड आया का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करते दुर्ग में डॉक्टर गिरफ्तार

कलेक्टर ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन के माध्यम से बात कर केंद्र की साफ-सफाई, भोजन, पेयजल, दवाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली है. उन्होंने मरीजों को समय पर भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र में भर्ती खटंगा के बिश्राम राम ने बताया कि उन्हें सेंटर में आवश्यक सभी सुविधा प्रदान की है. बीएमओ कांसाबेल ने बताया कि इस केंद्र में कुल 6 औऱ नवीन कन्या छात्रावास में कोविड केयर सेंटर में 50 कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटईकेला का निरीक्षण कर कलेक्टर ने केंद्र में प्रतिदिन होने वाले कोविड टीकाकरण और कोरोना टेस्ट के संबंध में जानकारी ली है. उन्होंने केंद्र में नियमित रूप से लोगों का कोरोना जांच और पात्र हितग्राहियों को टीका लगाने के निर्देश दिए हैं. केंद्र में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन भी किया है.

वार्ड आया का रोका वेतन

कलेक्टर ने वार्ड आया स्नेहलता मिंज बिना सूचना के केंद्र से अनुपस्थित रहने के कारण शासकीय कार्य के प्रति अरुचि मानते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश बीएमओ कांसाबेल को दिए है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. इस समय कर्मचारियों की इस प्रकार की कृत्य को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details