जशपुर : जिले में बन रहे कोविड-19 अस्पताल का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरन उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित एजेंसियों को तीन दिन के अंदर काम को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर महादेव कावरे ने कोविड 19 अस्पताल की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखे जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जहां उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. वहीं एजेंसी को तीन शिफ्टों में कर्मचारी लगाकर काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर ने गैस पाइन लाइन और ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्यों के लिए अलग-अलग टीम बनाकर काम करने को कहा है. बता दें कि कोविड-19 अस्पताल में CCTV कैमरे और डोफिंग एरिया के काम को पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल के स्टाफ डोफिंग एरिया और चैम्बर-1 का निरीक्षण किया.