जशपुर:कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई है. इसी के मद्देनजर एनएचएम के कर्मचारियों को कलेक्टर महादेव कावरे ने 24 घंटे के अंदर ड्यूटी में वापस लौटने का नोटिस जारी किया है.
बता दें कि जिले के करीब 450 से अधिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग (नियमितीकरण) को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा है. जारी किए गए नोटिस में कलेक्टर महादेव कावरे ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं 56 एवं छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिनता निवारण अधिनियम 1979 (एस्मा) की कंडिका 7(1) के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद अब हड़ताली कर्मचारियों की ओर से उठाए जाने वाले कदम पर लोगों की नजरें टिकी हुई है.