जशपुर:कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने कुल 21 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा है. कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी और उन्हें सही समय पर ऑफिस आने को कहा है.
दरअसल, कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का सुबह 10:30 बजे निरीक्षण किया. जिन विभागाों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया उसमें खनिज शाखा, डीएमएफ शाखा, नगर निवेश शाखा, खाद्य विभाग, क्रेडा विभाग, मछली पालन विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल है.
इसके अलावा कलेक्टर ने रेशम विभाग, अंत्यावसायी कार्यालय, एकीकृत आदिवासी परियोजना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड चेक किया. इस दौरान कार्यालय से 21 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. जिसके बाद उन्होंने इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पढ़ें-जशपुर: लंबित पड़े भुगतान को लेकर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने दिया धरना
उन्होंने कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि ऑफिस के समय में ऑफिस में उपस्थित रहें. इसके साथ ही वह अपने दायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.