छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कलेक्टर ने RES और PHE विभाग का किया निरीक्षण, एक पर गिरी निलंबन की गाज

कलेक्टर महादेव कावरे ने पीएचई और आरईएस कार्यालय में कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कई अनियमता पाई गई. कलेक्टर ने कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

Collector inspected RES and PHE department
कलेक्टर ने RES और PHE विभाग का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 25, 2020, 3:48 AM IST

जशपुर: जिले में कार्यों का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर महादेव कावरे ने पीएचई और आरईएस कार्यालय में कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान नजर आई कई प्रकार की लापरवाहियों के लिए कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाई. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई है.

निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले पीएचई के मानचित्रकार अमृत एक्का को किया निलंबित कर दिया गया है. साथ ही RES के कार्यपालन अभियंता, लेखापाल, लिपिक, भृत्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सभी पर कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप हैं.

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि आरईएस कार्यालय में कार्यपालन अभियंता टी.एक्का ड्यूटी पर मौजूद नहीं है. साथ ही कर्मचारियों ने उपस्थिती दर्ज नहीं कराई थी. ऐसे में कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने पीएचई कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मानचित्रकार अमृत एक्का के द्वारा लोकसेवा गांरटी अधिनिमय के आवेदन का अद्यतन करते नहीं पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए मानचित्रकार अमृत एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन के आदेश जारी

पढ़ें:भिलाई के युवाओं ने बनाया म्यूजिक वीडियो, जोर-शोर से किया गया लॉन्च

कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कार्यालय में समय पर आकर कार्याें का संपादन करने के सख्त निर्देेश दिए है. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने PHE, RES कार्यालय में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के लंबित और प्राप्त आवेदन, सूचना का अधिकार, अधिकारियों का कार्य विभाजन के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details