छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्र को पीटने वाला चपरासी बर्खास्त, छात्रावास अधीक्षक की वेतन वृद्धि पर रोक - छात्र की बरतन से पिटाई

सरकारी स्कूल के छात्रावास के चपरासी ने छात्र को लोहे के बर्तन से पीट दिया. मामलें में चपरासी को बर्खास्त कर दिया गया है.

Collector dismissed the peon for beating the student in Korba
घायल छात्र

By

Published : Mar 7, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 3:02 PM IST

जशपुर:सरकारी स्कूल के छात्रावास में एक नाबालिग छात्र को स्कूल के ही चपरासी द्वारा लोहे के बर्तन से पिटाई करने के मामले में आरोपी चपरासी को बर्खास्त कर दिया गया है. मामले में लापरवाही बरतने वाले छात्रावास अधीक्षक की भी दो वेतन वृद्वि रोक दी गई है.

चपरासी ने छात्र को पीटा, हुआ बर्खास्त

मामला बीते 26 फरवरी का है. जशपुर जनपद के पैंकू गांव के सरकारी स्कूल में आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित एक छात्रावास में 9वीं क्लास के छात्र प्रवीण कुमार को, छात्रावास में चपरासी का काम करने वाले विनोद राम ने लोहे के बर्तन से छात्र की पिटाई कर दी थी. पिटाई करने का महज एक छोटा सा कारण था कि उसने 6वीं के एक छात्र को पहले भोजन परोस दिया था.

घायल छात्र

छात्र को आई गंभीर चोट

इस घटना में छात्र के पैर में गंभीर चोट आई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं घटना के वक्त छात्रावास अधीक्षक प्रहलाद भगत छात्रावास से नदारद थे.

कलेक्टर ने चपरासी को किया निलंबित

सहायक आयुक्त एस के वाहने ने जांच शुरू की. मामले में जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की गई. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई प्रतिवेदन पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने छात्रावास के भृत्य विनोद राम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. वहीं घटना के दौरान छात्रावास से नदारद रहने वाले अधीक्षक प्रह्लाद भगत का दो वेतन वृद्वि भी रोक दिया है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details