छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का निरीक्षण, बच्चों को मिलेगी प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं - Instructions for providing basic facilities

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया है. उन्होंने स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया है.

Collector inspected government school
कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूल का निरीक्षण

By

Published : Jun 14, 2020, 9:06 PM IST

जशपुर:संकल्प शिक्षण संस्थान के भवन में संचालित होने वाले शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का कलेक्टर महादेव कावरे ने आज रविवार को आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली और बच्चों के लिए आवश्यक जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

कलेक्टर महादेव कावरे ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों के लिए फर्नीचर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास के लिए इंटरनेट के साथ कम्प्यूटर लैब आदि बुनियादी सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं.

स्कूल में संगीत टीचर रखने के निर्देश

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए संगीत टीचर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल करके उनका बौद्धिक विकास किया जा सके.

15 जुलाई से शुरू होगी वर्चुअल क्लास

संकल्प शिक्षण संस्थान में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए 17 कमरों में कक्षा संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वर्चुअल क्लास आने वाली 15 जुलाई से शुरू की जा रही हैं. इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

प्रवेश प्रक्रिया के लिए मापदण्ड निर्धारित

कक्षाएं शुरू होने के बाद प्राचार्य को वर्चुअल क्लास के लिए टाइम टेबल भी बनाने के लिए कहा गया है. अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक टाइम टेबल के अनुसार बच्चों को पढ़ाएंगे. साथ ही टाइम टेबल की व्हाट्सएप पर जानकारी दी जाएगी. अंग्रेजी माध्मय स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कमेटी द्वारा मापदण्ड निर्धारित किया जाएगा. इसी के अनुसार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

संकल्प शिक्षण संस्थान हॉस्टल भी पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर ने इस दौरान संकल्प शिक्षण संस्थान हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी केएस मण्डावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, जिला शिक्षा अधिकारी एनकुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी एसके वाहने और जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details