छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस नेक काम के लिए कलेक्टर ने अफसरों के साथ चलाई 40 किलोमीटर बाइक - कलेक्टर

मतदाता जागरुकता अभियान के उदेश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जशपुर में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया.

bike rally

By

Published : Apr 14, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 12:11 AM IST

जशपुर: जिले के मतदाताओं में जागरुकता लाने के उदेश्य से स्वीप के जरिए अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सेलेब्रिटिंग डेमोक्रेसी कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने ले उदेश्य से 40 किलोमीटर विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया.

कलेक्टर बाइक रैली


मतदाताओं को किया गया प्रेरित
23 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने खुद 40 किलोमीटर मोटरसाइकिल चलाकर लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई.


कलेक्टर ने चलाई बाइक
रैली की अगुवाई जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कटारा और वनमंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने रैली की अगुवाई की. रैली शहर के रणजीत स्टेडियम चौक से निकलकर जरिया, फतेहपुर, चड़िया, सोगड़ा, टेम्पू, मनोरा होते हुए ग्वालिनसरना पहुंची. 40 किलोमीटर की यात्रा में कलेक्टर निलेश कुमार, DFO श्रीकृष्ण, CEO राजेन्द ने रैली की अगवाई करते हुए खुद ही बाइक चलाई.


ग्रामीणों ने किया स्वागत
यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने रैली का स्वागत किया और लोगों को बिना किसी डर और लालच के मतदान करने की शपत दिलाई. रैली में सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ खेल और स्वयंसेवी संगठनों सहित आम नागरिकों ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल बाइकर्स ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए नारे और स्लोगन की तख्तियां बाइक पर लगा रखी थी.


जिलेभर में चलाए जा रहे कार्यक्रम
इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि 'जश्न ए जशपुर के अंतर्गत स्वीप के कार्यक्रम जिले भर चलाए जा रहे हैं. रैली जशपुर से ग्वालिनसरना तक आयोजित की गई, इस दौरान 500 बाइकों में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान रास्ते में आने वाले गांवों में नागरिकों शपथ दिलाई गई, ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके.

Last Updated : Apr 15, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details