छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में किया रोड शो, आज मुख्यमंत्री का जशपुर दौरा - जशपुरिया माटी अटल सुशासन

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने एक बड़ा रोड शो किया इस दौरान सीएम के साथ मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे. 28 दिसंबर को सीएम साय का जशपुर दौरा है. यहां वे जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शिरकत करेंगे

CM Vishnudeo Sai
सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में किया रोड शो

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 11:33 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:43 PM IST

आज सीएम का जशपुर दौरा

रायगढ़/जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को रायगढ़ शहर में एक रोड शो में हिस्सा लिया. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके साय ने मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार शहर का दौरा किया.दोपहर में यहां पहुंचने के बाद सीएम साय कबीर चौक पहुंचे. यहां उन्हें चावल से तौला गया. बाद में, अपने कैबिनेट सहयोगी और स्थानीय विधायक ओपी चौधरी के साथ, वह एक रोडशॉप के लिए एक वाहन में सवार हुए. यह रोड शो दो घंटे तक चला. रास्ते में लोग फूल मालाओं और पुष्पों से उनका स्वागत करते रहे. रायगढ़ की जनता सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े थे और साय का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान कई संगठनों ने विष्णुदेव साय का जोरदार स्वागत किया.

सीएम बनने के बाद पहली बार साय रायगढ़ पहुंचे: सीएम पद संभालने के बाद पहली बार सीएम साय रायगढ़ पहुंचे थे. यहां उनका रोड शो कबीर चौक से शुरू हुआ और गांधी चौक पर खत्म हुआ. सीएम खुली जीप में सवार होकर रोड शो के लिए निकले थे. साय सरकार ने सुशासन दिवस पर किसानों को दो साल का बोनस दिया है. जिससे पूरे राज्य में खुशी का महौल है. इसके अलावा 3100 रूपए में धान खरीदने का ऐलान भी साय सरकार ने किया है. यही वजह है कि रायगढ़ में किसानों ने धान से सीएम साय को तौलकर उनका स्वागत किया.

28 दिसंबर को जशपुर को सीएम देंगे सौगात: सीएम साय 28 दिसंबर को जशपुर को सौगात देंगे. यहां के रणजीता स्टेडियम में जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह मनाया जाएगा. इस मौके पर सीएम साय कुल 11 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसमें 3 हजार 264 करोड़ 93 लाख रूपए के 53 कार्यों का लोकार्पण होगा. जबकि 7 हजार 834 करोड़ 34 लाख रूपए के 129 कार्यों का भूमिपूजन होगा.जशपुर में 5 हजार 698 करोड़ 25 लाख रूपए के 45 विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी. जबकि कुनकुरी को 4 हजार 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का गिफ्ट मिलेगा. पत्थलगांव को 1 हजार 350 करोड़ से ज्यादा के डेवलेपमेंट वर्क का फायदा होगा. साय दिलीप सिंह जूदेव को भी इस अवसर पर नमन करेंगे

लालपुरधाम में सीएम साय ने की संत गुरु घासीदास की पूजा, मोदी की गारंटी पूरी होने की शुरुआत का किया दावा
सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने अटल जी को किया नमन, मोदी की गारंटी की तरफ बढ़ाया कदम
छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
Last Updated : Dec 27, 2023, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details