जशपुर:सीएम भूपेश बघेल जशपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय की चौथी और दूसरी क्लास के छात्र-छात्राओं ने सीएम का स्वागत किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सीएम से अंग्रेजी में बात की. स्कूली बच्चों के बीच अंग्रेजी में बातचीत देखकर सीएम काफी खुश हुए. उन्होंने प्राथमिक कक्षा के बच्चों के धारा प्रवाह अंग्रेजी को देखकर खुशी जाहिर की.
सीएम ने बच्चों को दी शाबाशी
सीएम ने बच्चों को शाबाशी देते हुए खूब पढ़ाई कर जशपुर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रयोगशाला, स्टाफ रूम सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सरोज संगीता भोई से शिक्षकों की भर्ती तथा ऑनलाइन क्लास के संबंध में जानकारी ली.