जशपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने फरसबहार विकाखंड में भेट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा (CM Bhupesh Baghel visit to Jashpur) लिया. सीएम ने जशपुर में सबसे पहले ईब नदी के तट पर कंवर समाज के राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना (CM met villagers in Jashpur) की. उसके बाद ईब नदी के किनारे भेट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित किया. यहां सीएम ने लोगों की (cm meeting bhet mulaqaat program) समस्याएं सुनीं.
सीएम भूपेश बघेल का जशपुर दौरा सीएम ने जशपुर में किए कई ऐलान
- जशपुर के कोल्हेजहारिया गांव में बनेगा प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास
- कोल्हेजहारिया गांव में पुलिस चौकी की स्थापना का ऐलान
- तपकरा में तहसीलदार कोर्ट बनाए जाने की घोषणा
- फरसाबहार में हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने का ऐलान
- तपकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने की घोषणा
- फरसाबहार में सहकारी बैंक प्रारंभ करने का ऐलान
- पमशाला के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने की घोषणा
- फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की स्वीकृति की घोषणा
सीएम ने गांव वालों से ली विकास कार्यों की जानकारी:पमशाला में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भेट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि "सरकार द्वारा लघुवनोपजों की खरीदी और वैल्यू एडिशन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसका लाभ भी वनवासियों को मिल रहा है. सबसे पहले जशपुर से ही महुआ से सैनिटाइजर बनाया गया". कार्यक्रम में सितरेंगा की रजनी कुजूर ने बताया कि "उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है". मुख्यमंत्री ने जल्द ही राशनकार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: विधानसभावार दौरे का दूसरा चरण: सीएम बघेल ऐसे देंगे मिशन बस्तर को अंजाम !
स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को मिलेगी बस की सुविधा:स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरसाबहार के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए जल्द ही बस की सुविधा मिलेगी. ग्राम पमशाला में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से मुलाकात के दौरान बच्चों की सुविधा के लिए कलेक्टर को जल्द ही बस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से स्कूल की गतिविधियों और पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली. फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल की छात्रा नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है. स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं. स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों ने स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग की थी. जिसे सीएम ने तत्काल पूरा करने के निर्देष दिए हैं.
सीएम भूपेश बघेल का जशपुर दौरा