जशपुर:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर जिले के ग्राम बालाछापर में बने सरना एथनिक रिसाॅर्ट (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट) और कुनकुरी में कोईनार हाई-वे ट्रीड रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया है. ट्रायबल टूरिज्म सर्किट और हाई-वे ट्रीड रेस्टोरेंट स्वदेश दर्शन योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है. 13 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्मित इस रिसार्ट में जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति और आदिवासी जीवन शैली की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी.
13 करोड़ 10 लाख की लागत से बनाया गया यह रिसार्ट जिले को पर्यटन के क्षेत्र में एक विशेष पहचान दिलाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर इसका लोकार्पण किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 20 साल पूरे होने पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने दी कई योजनाओं की सौगात, राहुल गांधी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा
हर्राडीपा शैली की पत्थर की मूर्तियां
जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थानीय परिवेश को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरना एथनिक रिसाॅर्ट (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट) के निर्माण किया गया. यह निर्माण कार्य साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है. मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर की मूर्तियां लगाई गई है. यहां लैण्डस्केप और ओपन एमपी थिएटर सहित ईको हट्स का निर्माण कराया गया है.