छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में सीएम का ऑन द स्पॉट फैसला, पहाड़ी कोरवा महिला को दी नौकरी ! - CM Baghel Jashpur visit

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं (CM Baghel announced jobs for youth in Jashpur) की. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने एक पहाड़ी कोरवा महिला को शासकीय नौकरी देने का भी ऐलान किया.

Chief Minister Bhupesh Baghel on Jashpur tour
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर

By

Published : Jun 26, 2022, 9:51 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की है. इस बीच सीएम बघेल ने पहाड़ी कोरवा महिला को नौकरी देने का ऐलान किया. सीएम बघेल ने प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित 9 हजार 623 पात्र युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी देने की बड़ी घोषणा की है.

युवाओं को रोजगार की सौगात:मुख्यमंत्री ने आज जशपुर विधानसभा के बगीचा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि, "27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में विशेष पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार, भुंजिया, अबूझमाड़िया, बैगा और पण्डो जनजाति के शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया था. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वे कराकर विशेष पिछड़ी जनजातियों के पात्र युवाओं की सूची तैयार की गई है. इन युवाओं को नौकरी देने में 346 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए का व्यय अनुमानित है."

पहाड़ी कोरवा महिला को मिली नौकरी

पहाड़ी कोरवा महिला को दी नौकरी: इस दौरान बगीचा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक शिक्षित युवती संजू पहाड़िया ने नियमित शासकीय नौकरी दिलाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि इस युवती ने भूगर्भशास्त्र में एमएससी तथा पीजीडीसीए किया है. इन्हें नौकरी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीड बैक लिया. ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की.

ये घोषणाएं की:सीएम बघेल ने कहा, "मैं हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर आम जनता से सीधे शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ले रहा हूं." मुख्यमंत्री ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन, बगीचा में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने, मटोल और साहीडांढ में विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण, बगीचा में एम्बुलेंस की सुविधा, बगीचा में हाई स्कूल चौक से तहसील चौक तक ढाई किलोमीटर लम्बा गौरवपथ निर्माण, कैलाशगुफा, खुड़िया रानी, पंडरापाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, खुडिया रानी से कैलाश गुफा के बीच पक्की सड़क के निर्माण, बगीचा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल के उन्नयन और बगीचा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के उन्नयन के लिए 5-5 लाख स्वीकृति की घोषणा की.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस अग्निपथ का जवाब सत्याग्रह से देगी, मोदी सरकार तुगलकी सरकार: शोभा ओझा

राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लिया फिडबैक: मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से कर्जमाफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राशन कार्ड, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित अनेक योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली. सरधापाट के अर्जुन यादव ने कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किश्तें मिल गयी हैं. दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा मेरा 80 हजार का कर्जा माफ हुआ है. समर्थन मूल्य पर 104 क्विंटल धान बेचा था, जिसका पैसे भी मिल गया है. भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने राशन कम मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को फूड इंस्पेक्टर और एस डी एम के माध्यम से इस शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए.

हाट बाजार क्लीनिक की जानकारी ली:राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में ग्राम पंचायत भादू के जय प्रकाश ने बताया कि तीन किश्तों की राशि मिल चुकी है. मुख्यमंत्री द्वारा हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो कवई गांव के ठउर राम ने बताया कि शनिवार को बाजार लगता है, जिसमें डॉक्टर आते हैं और इलाज करते हैं. इलाज का कोई पैसा नहीं लेते. दवाइयां भी ग्रामीणों को मिलती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details