जशपुर:छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर जिले में योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली. सीएम ने बगीचा विकासखंड के बिमड़ा गांव के गौ-पालक अजय एक्का से गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली. सीएम ने अजय एक्का को अपनी शुभकामनाएं देते हुए गोरब से मिलने वाली राशि, पशुओं की संख्या, गोबर की मात्रा और गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी ली.
अजय एक्का ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास 15 गायें हैं. अजय ने बताया कि उन्होंने 378 किलोग्राम गोबर विक्रय किया गया था, जिसकी 756 रुपए की राशि सहकारिता बैंक के माध्यम से उनके खाते में आ गई है. कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के सीईओ केएस मण्डावी के दिशा-निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के 64 गौठानों का पंजीयन किया गया है. वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत के 5 गौठानों को पंजीकृत किए गए हैं. इस तरह कुल 69 गौठानों का पंजीयन किया गया है, जिनमें से 68 गौठान जिले में संचालित है.
गौ-पालकों के खातों में किया गया भुगतान
गौठानों से 20 जुलाई 2020 से 01 अगस्त 2020 तक 2682 गौ-पालकों का गोबर बेचने के लिए पंजीयन किया गया है, जिनमें से 1 हजार 615 गौ-पालकों से 846.57 क्विंटल गोबर खरीदा गया है. वहीं गौ-पालकों को उनके खाते में 1 लाख 69 हजार 314 रुपये का भुगतान किया गया है.