छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर सरना एथनिक रिसॉर्ट को सीएम बघेल की सौगात, जशपुर पर्यटन सर्किट शुरू - जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति

जशपुर के सरना एथनिक रिसॉर्ट (Jashpur Sarna Ethnic Resort) का सीएम भूपेश बघेल ने दौरा किया है. इस रिसॉर्ट को सीएम ने जशपुर का पर्यटन केंद्र (Jashpur tourism circuit started) बताया. यहां पर सीएम भूपेश बघेल ने टेलीस्कोप का लोकार्पण (CM Baghel inaugurated telescope at Jashpur Sarna Ethnic Resort) किया.

Jashpur Sarna Ethnic Resort
जशपुर पर्यटन सर्किट शुरू

By

Published : Jun 27, 2022, 4:41 PM IST

जशपुर:सीएम भूपेश बघेल जशपुर के दौरे पर हैं. यहां सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को जशपुर के पर्यटन स्थलों का दौरा किया. इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल जशपुर के सरना एथनिक रिसॉर्ट में पहुंचे और टेलीस्कोप का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जशपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां चारों ओर प्रकृति की मनोरम छटा देखने ( CM Bhupesh Baghel visit to Jashpur) लायक है.

सरना एथनिक रिसॉर्ट में टेलीस्कोप का लोकार्पण:सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर के सरना एथनिक रिसॉर्ट में टेलीस्कोप का लोकार्पण किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जशपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां चारों ओर प्रकृति का मनोरम सौंदर्य देखने को मिलता है. यही वजह है कि लगातार जशपुर में पर्यटन के क्षेत्रों का सतत विकास किया जा रहा है. पर्यटन स्थलों के विकास में स्थानीय लोगों को यहां रोजगार मिल रहा है. इससे उनकी आय में वृद्धि होगी.

सरना एथनिक रिसॉर्ट में सीएम बघेल

ये भी पढ़ें: "अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में नहीं होगी परेशानी"

जशपुर पर्यटन सर्किट शुरू:सरना एथनिक रिसॉर्ट में टेलीस्कोप का लोकार्पण कर सीएम बघेल ने इस टेलीस्कोप को देशदेखा पर्यटन महिला स्व सहायता समूह को भेंट किया. इस सहायता समूह की तरफ से जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल देशदेखा का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैंपिंग टेंट और उपकरण प्रदान किए. कैंपिंग की व्यवस्था होने से यहां पर्यटक रात में विश्राम कर सकेंगे.

सीएम भूपेश बघेल का जशपुर दौरा

जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति के बीच MoU: सीएम भूपेश बघेल के सामने स्टार्टअप जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति के बीच 10 लाख के एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया. रिसॉर्ट स्थल में जशपुर पर्यटन सर्किट प्रारम्भ किया गया. इस सर्किट सेवा से जशपुर के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर करोड़ों खर्च, लेकिन हकीकत में है पानी-पानी !

जोहर जशपुर वेबसाइट की शुरुआत:सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर में जोहर जशपुर नामक वेबसाइट की शुरुआत की. इस वेबसाइट के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जशपुर के पर्यटन स्थलों की ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराई जाएगी. इस वेबसाइट के पर्यटकों को सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details