छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भेंट मुलाकात खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने बनवाया राशन कार्ड - Jashpur News

जशपुर के बटईकेला गांव में सीएम भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात (CM Bhupesh Baghel Bhent mulakat in Jashpur )के दौरान एक शख्स ने सीएम से शिकायत की कि उसके पास राशन कार्ड नहीं है. जिसके बाद सीएम कुछ ही देर बाद खुद अपने हाथों से शख्स को राशन कार्ड सौंपा.

Baghel handed over ration card to person
बघेल ने शख्स को सौंपा राशन कार्ड

By

Published : Jun 11, 2022, 5:20 PM IST

जशपुर:पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला गांव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बटईकेला के ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली. बटईकेला गांव में सीएम की भेंट-मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को बताया "मेरे पास राशन कार्ड नहीं (CM Bhupesh Baghel Bhent mulakat in Jashpur ) है. क्योंकि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है. नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है, जिससे मैं परेशान हूं." सीएम भूपेश बघेल ने नारायण याद की बात को गंभीरता से लिया.

सीएम ने जशपुर कलेक्टर को दिया निर्देश: नारायण यादव की बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल जशपुर कलेक्टर को निर्देश दिया और कार्ड ना बनने की वजह पता करने को कहा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए.

यह भी पढ़ें:जानिए कांकेर में सीएम बघेल का किसने पकड़ा कॉलर ?

सीएम ने अपने हाथों से सौंपा राशन कार्ड:इससे पहले कि मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो, राशन कार्ड बनने से नहीं रोका जा सकता. मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हैरान था. राशन कार्ड पाकर नारायण यादव के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details