छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर को सीएम ने दी 143 करोड़ के नल जल योजना की सौगात, अब लोगों को मिलेगा साफ पानी - नल जल योजना

जशपुर वासियों को सीएम बघेल ने नल जल योजना (Nal jal yojna) की सौगात दी है. सीएम ने 143 करोड़ की लागत से नल जल योजना के कार्यों का भूमिपूजन (Bhumi poojan) किया. अब लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच सकेगा.

Jal Jeevan Mission Scheme launch
जशपुर को नल जल योजना की सौगात

By

Published : Jun 22, 2021, 9:01 PM IST

जशपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जशपुर को एकल नल-जल योजना के तहत 143 करोड़ के योजनाओं की सौगात दी है. सीएम ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए योजनाओं का भूमिपूजन (Bhumi poojan) किया. इसके तहत रेट्रोफिटिंग कार्य सहित अन्य कार्य किए जाएंगे. कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर महादेव कावरे ने जल जीवन मिशन रथ (Jal Jeevan Mission Rath) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, मुकेश मंडावी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

जशपुर को नल जल योजना की सौगात

जल जीवन मिशन के तहत पहुंचाया जाएगा शुद्ध पानी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री बघेल ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत करोड़ों के कार्यों की सौगात जिले को दी. कलेक्टर महादेव कावरे (Collector Mahadev Kavere) ने बताया कि जशपुर में जल जीवन मिशन के तहत एकल नल जल योजना रेट्रोफिटिंग कार्य सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे. जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर किया.

143 करोड़ की लागत से नल जल योजना होगी शुरू

जशपुर में मरीजों को जल्द मिलेगी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा, महंगे इलाज से मिलेगी राहत

435 कार्य किए गए स्वीकृत

कलेक्टर महादेव कावरे (Collector Mahadev Kavere) ने बताया कि सर्वे में 435 कार्य स्वीकृत (Accept) किए गए हैं. जिसकी कुल लागत करीब 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार रुपये है, उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए सतत निविदा आमंत्रित की जा रही है. निविदा स्वीकृति के बाद जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.

143 करोड़ की लागत से नल जल योजना होगी शुरू
जल जीवन मिशनरथ को किया गया रवाना

नल जल योजना (nal jal yojna) के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर दो जागरूकता रथ (Awareness Van) को रवाना किया. जिसके माध्यम से ग्रामीणों को पानी के सदुपयोग की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जन जागरूकता लाने के लिए इन रथों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

जल जीवन मिशन योजना: सीएम ने कांकेर को दी विकासकार्यों की सौगात

क्या है जल जीवन मिशन?

छत्तीसगढ़ राज्य भूजल की कमी और रासायनिक प्रदूषण के मुद्दों से जूझ रहा है. जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर व्यक्ति को शुद्ध पानी देने की योजना बनाई गई है. राज्य ने वर्ष 2023 तक 100 फीसदी घरों में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. राज्य में लगभग 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details