जशपुरःपत्थलगांव के आम लोग सड़क किनारे शहर का कचरा फेंके जाने से परेशान हैं. नगर पंचायत के कर्मचारी शहर का कचरा रायगढ़ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे फेंक रहे हैं. इसकी वजह से इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले नगर पंचायत पत्थलगांव के सीएमओ जल्द ही कचरा साफ कराने की बात कह रहे हैं.
लापरवाह नगर पंचायत: सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से आम लोग परेशान - jashpur news
जशपुर में पत्थलगांव नगर पंचायत के कर्मचारी सड़क किनारे नगर का कचरा फेंक रहे हैं. इससे ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा
स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि नगर का कचरा मुख्य मार्ग पर फेंका जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फेंके गए कचरे में आग लगा देने से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है. इससे कुछ दूरी पर स्थित नंदनझरिया नाले का पानी भी दूषित हो रहा है और पानी से बदबू आने लगी है. जिसके कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद भी नगर पंचायत समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है.
नगर पंचायत CMO ने मामले में दी सफाई
मामले में नगर पंचायत CMO का कहना है कि शिकायत के बाद कचरा उठा दिया जा रहा है. इसे नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है, उन्होंने बताया कि नगर पंचायत का पुराना डंपिंग सेट है, वहां कचरा फेंका जाता है.