जशपुर : जिले के बगीचा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में करंट लगने से छात्र की मौत हो गई. छात्र नदी किनारे मवेशी चरा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. परिजनों के मुताबिक नदी में मछली पकड़ने के लिए खुले तार लगाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जशपुर :करंट लगने से बच्चे की मौत, पसरा मातम - दोड़की नदी
जशपुर के बगीचा नगर पंचायत में करंट के चपेट में आने से मवेशी चराने गए एक बच्चे की मौत हो गई.
बगीचा नगर पंचायत के भट्टीकोना वार्ड में दोड़की नदी गुजरती है. इस नदी के पानी का उपयोग ग्रामीण रोजमर्रा के काम में किया करते है. साथ ही सिंचाई में भी इसका उपयोग किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार भट्टीकोना वार्ड का छात्र कलिंदर यादव मवेशियों को चराने नदी किनारे आया हुआ था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस का कहना है कि पास के खेत में सिंचाई करने के लिए मोटर लगाई गई थी, जिसके तार खुले थे. इसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.