जशपुर: जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के आठ विकासखंडों में चिन्हित किए गए आठ स्थानों में पौधरोपण किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिले में होगा. जिले में 5 जून को 1 हजार से अधिक पौधे जिले भर में लगाए जाएंगे. मानसून के आते ही 15 लाख पौधे जिले में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का प्रारंभ में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को जिले के सभी विकासखंडों में 5 जून से शुरू किया जाएगा. जिले में 8 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां वृक्षारोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत इस योजना की शुरुआत जिले में की जाएगी. मानसून की शुरुआत होते ही इस योजना का पूरा किया जाएगा.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ के 'ट्री मैन', जिन्होंने लगाए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे