छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: सीएम भूपेश बघेल और विनय भगत ने सन्ना तहसील का किया उद्घाटन - जशपुर न्यूज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विनय भगत ने सन्ना तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया है. सन्ना को तहसील बनाने के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है. जशपुर विधायक विनय भगत ने तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया.

chief-minister-bhupesh-baghel-and-vinay-bhagat-inaugurate-sanna-tehsil-office-in-jashpur
विनय भगत ने सन्ना तहसील का किया उद्घाटन

By

Published : Nov 12, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:16 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर जिले में नए तहसील सन्ना का शुभारंभ किया. साथ ही जशपुर विधायक विनय भगत ने सन्ना पहुंचकर तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे सहित जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

विनय भगत ने सन्ना तहसील का किया उद्घाटन
जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र को सन्ना तहसील बनाए जाने की मांग पूरी हो चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जशपुर के सन्ना गांव को नया तहसील का दर्जा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को 23 नए तहसीलों की सौगात दी है. इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

जशपुर: स्कूल जाने के रास्ते में ग्रामीणों ने खोदा गढ्ढा, बच्चे और शिक्षक झेल रहे परेशानी

विधायक ने किया तहसील कार्यालय का शुभारंभ

विनय भगत ने सन्ना तहसील का किया उद्घाटन
वहीं जशपुर विधायक विनय भगत ने सन्ना के नए तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सन्ना क्षेत्र के लोगों को छोटे-मोटे कार्य, राजस्व संबंधित कार्य, जाति, निवास आय, नक्शा, खसरा, बंटाकन के लिए अब बगीचा नहीं जाना पड़ेगा. उनका समाधान अब सन्ना के तहसील कार्यालय में ही हो जाएगा.

जशपुर: ट्रक लूटकांड का आरोपी झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार

75 लाख की लागत से बनेगा भवन
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि आज सन्ना वासियों को नए तहसील की सौगात मिली है. अब तहसीलदार सन्ना में ही बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगें. अब क्षेत्र के वासियों को लंबी दूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कलेक्टर ने कहा कि तहसील के नए भवन के लिए 75 लाख और तहसीलदार की गाड़ी के लिए 6.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि सन्ना क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के लिए 33 अतिथि शिक्षकों के रूप में जल्द ही भरा जाएगा. इससे पूर्व में भी पंड्रापाठ के विशेष पिछड़ी जनजाति, बिरहोर के 67 लोगों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त दिया गया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details