छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कोतबा के प्रभारी BMO डॉक्टर अर्जुन सिंह नाली किनारे मिले शराब के नशे में धुत, स्वास्थ्य विभाग हुआ शर्मसार - Health department will take action

कोतबा नगर पंचायत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह शराब के नशे में धुत सड़क पर पाए गए हैं. उन्हें स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने कार के जरिए घर पहुंचाया है. सीएमएचओ ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Chief doctor of Kotba found drunken
शराब के नशे में धुत डॉक्टर

By

Published : Dec 24, 2020, 10:13 PM IST

जशपुर: स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. नशे में धुत्त एक डॉक्टर घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा. लोग डॉक्टर का वीडियो बनाते रहे मामले की सूचना जब स्वास्थ्य महकमे को लगी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कर्मचारियों ने शराब के नशे में मदमस्त डॉक्टर को कार के जरिए घर पहुंचाया. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

नाली किनारे मिले शराब के नशे में धुत मिले प्रभारी BMO

सड़क किनारे नाली पर पड़े मिले डॉक्टर

जिले के कोतबा नगर पंचायत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से नदारद थे. गुरुवार को कोतबा शहर के हनुमान मंदिर के पास स्थित कॉम्प्लेक्स के सामने नाली के ऊपर डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त पड़े नजर आए. डॉक्टर को ऐसे हालात में देखकर आसपास के लोग उसका वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई थी.

पढ़ें:रायपुर: दंपति ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने और प्रताड़ित करने का आरोप

स्वास्थ्य कर्मियों ने पहुंचाया घर

मामले की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और परिजनों को मौके पर भेजा. उन्हें किसी तरह कार में डालकर घर ले जाया गया. डॉक्टर को इससे पहले भी शराब के नशे में धुत्त कई बार कैमरे में कैद किया गया है. शराब के नशे में लोगों का इलाज करने के भी कई बार आरोप लग चुके हैं, लेकिन डॉक्टर पर इसका कोई असर नहीं हुआ. साथ ही विभाग ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

सीएमएचओ ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. इस पर वे कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जगह दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है. सीएमएचओ ने कहा कि डॉक्टर अक्सर ऐसी हरकतें करते हैं. इनके खिलाफ कई बार शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details