छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनावी मुर्गा खाकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग, गले में फंसी चिकन की हड्डी

मतदान से पहले प्रत्याशी की ओर से बांटे गए मुर्गे को खाने के दौरान उसकी हड्डी बुजुर्ग के गले में फंस गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Chicken bone stuck in elderlys neck
अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग

By

Published : Jan 31, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 1:25 PM IST

जशपुर: आपने गले की हड्डी वाली कहावत तो खूब सुनी होगी. गाहे बगाहे इस्तेमाल भी किया होगा. छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है और इस दौरान चुनावी मुर्गे की हड्डी ने एक बुजुर्ग की जान आफत में डाल दी.

बुजुर्ग के गले में फंसी मुर्गे की हड्डी

मामला जशपुर जिले का है, जहां प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए मुर्गा और शराब बांटी गई थी और रिश्वत के इसी मुर्गे को एक बुजुर्ग ने बड़े ही चाव से खाया. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन न जाने कैसे वो हड्डी निगल गया और वो हड्डी बुजुर्ग के गले में जा फंसी.

पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

हड्डी के गले में फंसते ही बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी जान आफत में आ गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवार मतदाता को रिझाने तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कुछ दिनों पहले चुनाव में रुपये बांटने का मामला सामने आया था. चुनाव में मुर्गा-दारू बंटना अब आम हो गया है, प्रशासन शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details