छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने रैली निकालकर धरना दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर पंचायत सचिवों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Chhattisgarh Panchayat Secretary protested agianst state goverment
रैली

By

Published : Dec 21, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 7:08 PM IST

जशपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. शासकीयकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग को लेकर ये धरना दिया गया. संघ ने तीन दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ ने जशपुर के रणजीत स्टेडियम में धरना देकर रैली निकाली. यह रैली रणजीत स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक पहुंची. जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली जिला पंचायत कार्यालय तक निकाली गई. जिला पंचायत के सीईओ को भी सचिव संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन

पढ़ें :मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने जताया शोक, सीएम ने कहा- बाबूजी हम सबके मार्गदर्शक थे

पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग
पंचायत सचिव संघ के जिला प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि, उन्होंने जमीनी स्तर पर बेहतरीन काम किया. पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी का शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है.केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित हैं. अंशदायी पेंशन योजना का भी लाभ पंचायत सचिवों को नहीं मिल पा रहा है.

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का धरना प्रदर्शन


26 दिसंबर से काम होगा बंद
सचिव संघ की कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवों की दो वर्ष की प्रवेक्षा अवधि के बाद उन्हें नियमितीकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तीन दिन में हमारी मांग नहीं पूरी करती है. तो पंचायत सचिव 26 दिसंबर से काम बंद कर देंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाकर ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे.

कॉपी
Last Updated : Dec 21, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details