जशपुर:बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. इस रिजल्ट में जशपुर ने पूरे प्रदेश में सफलता की नई उंचाई हासिल की है. जशपुर के संकल्प विद्यालय के छात्र राहुल यादव ने 98.83 अंक के साथ 10वीं के टॉवर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. राहुल जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के करा कछार का निवासी हैं. मेरीट सूची में दूसरा स्थान भी जशपुर के नाम पर दर्ज है. इस स्थान पर संकल्प स्कूल के ही छात्र सिकंदर यादव का नाम है. सिकंदर,शहर के पुरानी टोली का निवासी है. 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सिकंदर यादव,इंजीनियर बनना चाहते हैं , वहीं संकल्प स्कूल की छात्रा पिंकी यादव और सूरज पैंकरा ने 98.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफलता हासिल की है.
खनिज न्यास निधि से संचालित कोचिंग संस्था के प्रभारी प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि"संकल्प शिक्षण संस्थान से कुल 11 बच्चे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में आए हैं. जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले राहुल यादव पहले स्थान पर हैं. जिसने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किा है. यह बताया जा रहा है कि अब तक का यह सबसे अच्छा रिजल्ट इस वर्ष संकल्प शिक्षण संस्थान का आया है. 1 बच्चा 12 वींक्लास का है. कक्षा 12वीं में देव कुमार देवांगन ने 10वां रैंक हासिल किया है. देव ने 95.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है."
शैक्षणिक गुणवत्ता का दिखा परिणाम:इस सत्र में जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने दिखाया है. पूरे देश में दसवीं में एक साथ कई टॉपर देकर इतिहास दोहराया है. साल 2018 में भी इसी संस्थान के विद्यार्थी यज्ञेश चौहान ने भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था. इस संस्थान के 11 बच्चे 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाए थे. इस बार मेरिट लिस्ट में 08 बच्चे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से, 03 संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से, 01 बच्चा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर से है और 1 सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से है.
इन छात्रों ने किया नाम रौशन