जशपुर: जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट में आने वाले जिले के सभी पांच बच्चों को बधाई (Chhattisgarh 10th Board Exam Result Declared ) दी. कलेक्टर ने मेरिट आने वाले पांचों बच्चों को सम्मानित करने को अपने माता पिता के साथ जशपुर आने को कहा है. छ.ग. मा.शि. मण्डल द्वारा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये गये हैं.
छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में चौंथा स्थान प्राप्त कर किया गौरवांन्वित: इस परीक्षा परिणाम में छ.ग. के 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में से केवल चार बच्चे मेरिट में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है. इन चार बच्चों में से जशपुर जिला के दो स्वामी आत्मानंद विद्यालय जशपुर व कांसाबेल की छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में चौंथा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रदेश का एक महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका संचालन जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
जिले के लिए बड़ी उपलब्धि:जशपुर जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि पूरे प्रदेश में संचालित 171 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में 10 वीं बोर्ड में प्रविण्य सूची में स्थान बनाने वाले चार बच्चों में से दो बच्चे सौम्या यादव और साक्षी सिंह कुशवाहा जशपुर जिले से है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से दो छात्राएं अनीशा एक्का और विभा रानी यादव ने क्रमश: नौवां और दसवां स्थान प्राप्त की है.