जशपुर : जिले से लगे झारखंड सीमा पर मवेशी तस्करों ने पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक, लोदाम पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन पिकअप वाहनों में मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस झारखंड सीमा पर स्थित साईटांगरटोली के पास पहुंची और गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस पर तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ा दिया. घटना में एक प्रधान आरक्षक बाल-बाल बच गया, लेकिन प्रधान आरक्षक की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसी बीच पिकअप वाहन में बाइक फंस गई, जिसके कारण तस्करों को गाड़ी रोकनी पड़ गई.
पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश पुलिस पर हमला
पुलिस ने बताया कि वे पिकअप में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले जा रहे थे. इसी दौरान साईटांगरटोली की 24 से ज्यादा महिलाओं ने लाठी-डंडे के साथ पुलिस को रोका और उनसे बदसलूकी करते हुए पिकअप समेत तीनों आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गई. पुलिस ने इस घटना में शामिल मवेशी तस्करों और हमलावर लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें:फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षाकर्मी की नौकरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
झारखंड की सीमा से लगे जशपुर के लोदाम चौकी के साईंटांगरटोली में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं द्वारा पुलिस के कब्जे से मवेशी तस्करों को छुड़ाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. यहां पहले भी पुलिस पर हमले हो चुके हैं. इस गांव में न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि झारखंड की पुलिस के साथ भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. यह सरहदी गांव आपराधिक मामलों के स्थायी पते के रूप में झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है. जब भी पुलिस इस गांव में कार्रवाई के लिए जाती है, तो यहां संगठित रूप से मौजूद महिलाएं हिंसक रूप से आगे आ जाती हैं, जिसकी वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है.