जशपुर: जिले में सरेबाजार एक गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश कट्टे की नोक पर साप्ताहिक बाजार में आए व्यापारी से 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इलाके में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है.
गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े सामने आयी लूट की वारदात घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर झारखंड की सीमा पर स्थित जशपुर थाना क्षेत्र के आरा चौकी की है. जहां बदमाशों ने साप्ताहिक बाजार मे गल्ला व्यापारी से 75 हजार रुपये कट्टे की नोक पर लूट कर फरार हो गए.
जानकारी के बाद जांच में जुटी पुलिस
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि 'ग्राम आरा में साप्ताहिक बाजार था. जिसमे जशपुर के व्यापारी शिवपूजन साव उर्फ पपू जो साप्ताहिक बाजारों में अनाज खरीदी और बिक्री का काम करते हैं. आरा के साप्ताहिक बाजार में गल्ला खरीदी के लिए गए हुए थे. बहरहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की पतासाजी के लिए जिले में नाकेबंदी कर जांच में जुटी है. साथ ही झारखंड राज्य के सीमावर्ती थानों में भी इस घटना की सूचना दे दी गई है.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में BSF का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
आप को बता दें आरा क्षेत्र जशपुर जिला की सीमा पर स्थित है. जो की झारखंड का सरहदी इलाका है इस क्षेत्र में पहले भी बड़े नक्सली वारदात सहित कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं.