जशपुर: युवती को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसा कर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संदीप दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है. जहां सोशल मीडिया के जरिए युवक-युवती से मिला और दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती का आरोप है कि, आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा.
'शादी से किया इंकार'