जशपुर: दुष्कर्म पीड़िता की संदिग्ध मौत के मामले में जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इलाके के लोग बरसते पानी में कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. जशपुर में जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने शहर के जयस्तंभ पर दीप जला कर न्याय की मांग की है. मामला जिले के सन्ना थाना के अंतर्गत सोनक्यारी चौकी इलाके का है. यहां की एक पहाड़ी कोरवा समाज की युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसे लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई. लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था.
पढ़ें:अब गूगल में भी गोंडी भाषा: वॉइस सर्च के साथ कर सकते हैं टाइप
इसके बाद युवती और उसके परिजनों मामले की शिकायत करने थाने जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी लगने पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहू बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए. लेकिन अगली सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की मृतिका ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही प्रेमी यूवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर जिले भर में प्रदर्शन शुरू हो गया है. मामले की उच्चस्तरीय जांच और हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिले भर में जनजातीय सुरक्षा मंच ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान मृतिका को श्रद्धांजलि भी दी गई. पूर्व मंत्री गणेशराम भगत ने दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और वकील राम प्रकाश पांडे ने कहा कि परिजनों के मुताबिक युवती की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया था, इस मामले में पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.