छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : जिला चिकित्सालय में 8 फरवरी को होगा कैंसर स्क्रीनिंग कैंप - Cancer awareness camp

जशपुर में जिला चिकित्सालय द्वारा कैंसर जागरूकता और रोकथाम के लिए कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा.

Cancer screening camp organized in Jashpur
कैंसर स्क्रीनिंग कैंप जशपुर

By

Published : Feb 6, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:16 PM IST

जशपुरः देश में तेजी से बढ़ते कैंसर को देखते हुए लोगों को जागरूक करने और रोकथाम के एहतियाती उपाय उठाने के उद्देश्य से जशपुर में स्वास्थ्य विभाग कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन करने जा रहा है. कैंप में मुफ्त जांच के साथ मुफ्त में इलाज मुहैया भी कराया जाएगा.

कैंसर स्क्रीनिंग कैंप जशपुर

कैंप में बालको मेडिकल कॉलेज रायपुर के डॉक्टर्स की टीम अपनी सेवाएं देंगे. कैंप में जांच के दौरान कैंसर के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क इलाज कराया जाएगा.

कैंप में होगा निशुल्क जांच

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 8 फरवरी को जिला चिकित्सालय में निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है, जहां लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूक करने और बीमारी का जल्दी पता लगाकर रोकथाम करने के लिए कैंप में निशुल्क जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि कैंप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जांच की जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details