छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर सीएएफ बैरक में मिली प्लाटून कमांडर का लाश

जशपुर के पंडरापाठ के सीएएफ कैंप में सीएएफ के प्लाटून कमांडर की मौत हो गई. जवान का शव बैरक छत की सीढ़ी के नीचे मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

platoon commander death
प्लाटून कमांडर की मौत

By

Published : Apr 22, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 5:32 PM IST

जशपुर:जशपुर के पंडरापाठ के सीएएफ कैंप में सीएएफ के प्लाटून कमांडर की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद जवानों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर बेंजामिन कुजूर की मौत बैरक की सीढ़ियों से गिरने के दौरान हुई होगी. यह घटना रात की है.

यह भी पढ़ें:राजनांदगांव में पलभर में खत्म हुआ परिवार, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

जानें पूरी घटना: जानकारी के अनुसार, सीएएफ के प्लाटून कमांडर बेंजामिन कुजूर (56) देर रात खाना खाकर बैरक की छत पर सोने गए थे. आज सुबह जवानों ने छत की सीढ़ियों के नीचे प्लाटून कमांडर की लाश देखी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और सीएएफ के अधिकारियों को दी गई.

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ बल "बी" कंपनी पंडरापाठ में पदस्थ पीसी बेंजामिन कुजूर 21 अप्रैल की रात लगभग साढ़े 10 बजे सोने के लिये बैरक की छत पर गए थे. छत पर सोते हुए अन्य कर्मचारी द्वारा उन्हें देखा गया था.

जवान को थी मिर्गी की बीमारी:शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे पीसी बेंजामिन कुजूर मृत हालत में सीढ़ी के नीचे मिले. संभवत: सीढ़ी से गिरने से उनकी मृत्यु हो गई. उन्हें पहले से मिर्गी की बीमारी थी. इस बीमारी के कारण जवान कई बार गिर चुके हैं. पीसी बेंजामिन कुजूर का मूल निवास ग्राम घाघरा चौकी सोनक्यारी है. घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Apr 22, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details