छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस पलटी, 12 से ज्यादा यात्री घायल - 12 से ज्यादा यात्री घायल

जशपुर से पत्थलगांव जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है, जिनका इलाज जारी है. वहीं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Bus full of passengers overturned uncontrolled more than 12 passengers injured
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से ज्यादा यात्री घायल

By

Published : Mar 5, 2020, 8:50 PM IST

जशपुर:जशपुर से पत्थलगांव जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा जिनमें 3 यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है.

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से ज्यादा यात्री घायल

घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है, जानकारी के मुताबिक जशपुर से पत्थलगांव जाने वाली एक निजी यात्री बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें 30 यात्री सवार थे, बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गढ़े से बचने के दौरान चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई.

बस अनियंत्रित होकर पलटी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां 3 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. वहीं सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बस अनियंत्रित होकर पलटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details