जशपुर: जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिबकि कई लोगों को चोटें आई है. बताया जा रहा है कि बस रायगढ़ से फरसाबहार की ओर जा रही थी तब ये हादसा हुआ.
बस का टायर फटने से हुआ हादसा:घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि "बुधवार शाम को यह हादसा हुआ. बस कांसाबेल थाने के दोकड़ा चौकी के पास हादसे का शिकार हुई. यह यात्री बस यात्रियों को लेकर रायगढ़ से जशपुर आ रही थी. तभी फरसाबहार क्षेत्र में चेंगारी के पास बस का टायर फट गया. उसके बाद बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई. जिसके बाद बस पलट गई".
जशपुर में भीषण सड़क हादसा आग के बाद बस में मची अफरा-तफरी:आग के बाद बस में अफरा तफरी मच गई. लेकिन गनीमत थी कि बस में सिर्फ 10 से 15 यात्री सवार थे. जिन्होंने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
बस के डीजल टैंक से हो रहा था रिसाव:पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बस के डीजल टैंक से डीजल का रिसाव हो रहा था. जिसकी वजह से बिजली के पोल से टकराने के बाद बस में तेजी से आग लग गई. बस धू-धू कर जलने लगा. इस हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है. उसका नाम रवि बताया जा रहा है. वह ग्राम तीतरमारा का रहने वाला था. रवि जल संसाधन विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था और रोजाना फरसाबहार से तीतरमारा आना-जाना किया करता था. इस हादसे के घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.