जशपुर: मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ग्राम तुमला में चोरों ने BSNL के टावर में लगे बॉक्स का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की कीमत की बैटरी पर हाथ साफ कर लिया है. जिसके बाद क्षेत्र में BSNL की सर्विस ठप हो गई है. वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जशपुर: BSNL टावर से 48 बैटरी चोरी, नेटवर्क प्रभावित - jashpur news update
जशपुर BSNL टावर से 48 बैटरी चोरी हो गई. चोर गैंग ने तुमला सहित अन्य क्षेत्रों के BSNL टावर से लाखों की बैटरी चुरा ली है, जिससे मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रभावित हो रही है.
चोरी हुई बैटरी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. चोरी के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मोबाइल टावरों में लगी बैटरी चोरी की वारदात हो रही है. इसके पीछे कुछ बैटरी चोर गैंग सक्रिय है, जो घटनाओं को अंजाम दे रहे है. हाल ही में तुमला सहित अन्य स्थानों पर लगे मोबाइल नेटवर्क के टावरों से बैटरी चोरी हुई है.
वहीं पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही इस बैटरी चोर गैंग को पकड़ लिया जायेगा. फिलहाल टावर से बैटरी चोरी होने के बाद BSNL की मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित है.