जशपुर:बहन की हत्या करने के मामले में सगे भाई को जशपुर जिले की बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमीन के लालच में आकर सगे भाई ने ही अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बहन ने पिता से जमीन में हिस्सा मांगा था. गुस्से में आकर भाई ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल बहन की मौत हो गई थी.
जशपुर में जमीन विवाद को लेकर हत्या: पुलिस के मुताबिक चिकनीपानी के सरपंच प्रार्थी रामप्रसाद बघेलने 3 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि '2 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन मृतका अंजना नाग और पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो और मैं बुजुर्ग पिता की सेवा कर रही हूं, मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये. इतना कहने पर भाई-बहन में विवाद शुरू हो गया और बात बढ़ गई. इसी दौरान भाई नरेन्द्र नाग गुस्से में आ गया और घर में रखे चाकू से अपनी बहन पर हमला कर दिया. नरेंद्र के हमले से अंजना नाग बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. घायल अंजना को परिजन पत्थलगांव अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था.