छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका को दी थी खौफनाक मौत, पहुंचा हवालात - हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

जशपुर के हटकतला गांव में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी को लेकर युवती की हत्या की थी. पुलिस ने 5 महीने बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

boyfriend-arrested-for-murder-girlfriend-in-hatkatla-village-of-jashpur
प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 5:19 PM IST

जशपुर:सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. हत्या 5 महीने पहले हुई थी. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए एक-एक सुराग जुटा रही थी. पुलिस ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

हटकतला गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कनाडा में रची गई साजिश : सिंघु बॉर्डर पर गुरलाल को मारना चाहते थे हत्यारे

पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के हटकलता गांव में 5 महीने पहले हत्या हुई थी. प्रेमी-प्रेमिका में शादी को लेकर विवाद हुआ था. तैश में आकर प्रेमी ने प्रेमिका के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. युवती को चट्टान के नीचे फेंक दिया था. प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया था.

हटकतला गांव में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के चकरभाटा में एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी

22 सितंबर को मिली थी लाश
सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि 22 सितंबर को युवती की लाश जंगल में चट्टान के नीचे मिली थी. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरे जख्म के निशान थे. डॉक्टर्स की टीम ने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस शक की बिनाह पर सुराग तलाश रही थी, तभी पुलिस को जामपानी गांव के नरेंद्र राम के बारे में जानकारी मिली. नरेंद्र और युवती का प्रेम संबंध था.

5 साल से था प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर नरेंद्र राम को हिरासत में लिया गया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई. आरोपी ने युवती की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि युवती से उसका 4-5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवती से शादी को लेकर दबाव बना रहा था. समाज अलग होने की वजह से युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ हो गया. आरोपी ने अपने प्रेमिका के सिर पर पत्थर से हमला कर मार डाला.आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के मोबाइल को तोड़कर नदी में फेंक दिया था.

मोबाइल को नदी में फेंक दिया

पुलिस ने बताया कि शक की बनाह पर पर नरेंद्र राम को उठाया गया था. पुलिस के सामने आरोपी ने एक-एक बात उगल दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details