छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: बोकी बना प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत

जशपुर के बोकी ग्राम पंचायत को राज्य स्वच्छता पुरस्कार मिला है. ये पंचायत प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. पुरस्कार के रूप में राज्य सरकार से 1 लाख रुपये की राशि और जिला स्तर पर 21 हजार रुपये दिए गए हैं.

boki gram panchayat in jashpur district declared first plastic-free panchayat of state
प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत

By

Published : Nov 20, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:26 AM IST

जशपुर:जिले का बोकी ग्राम पंचायत प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त पंचायत बना है. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी घोषणा की. ग्राम पंचायत बोकी को राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक और सकारात्मक कार्य प्रणाली के लिए प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया है.

प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पर बोकी को मिला 1 लाख का पुरस्कार

बोकी बना प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत

सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने ये सम्मान गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए किए जा रहे नवाचारों के लिए लिया. बोकी ग्राम पंचायत को राज्य शासन की तरफ से 1 लाख रुपये और जिलास्तर पर 21 हजार रुपये दिए गए. ग्राम पंचायत दुलदुला को उत्कृष्ट सेग्रीगेशन शेड और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विशेष कार्यों के लिए द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया. दुलदुला ग्राम पंचायत को 1 लाख रुपये की राशि राज्य शासन की ओर से दी गई.

विधायक ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, सीईओ जिला पंचायत, स्वच्छभारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.विधायक विनय भगत ने कहा कि जिले को सुंदर बनाने में हर एक व्यक्ति का अहम भूमिका है. हर कोई अपनी जिम्मेदारी समझे तो जशपुर जिला हमेशा स्वच्छ और सुंदर रहेगा.उन्होंने जिले के स्तर पर दिए जाने वाले सम्मान के लिए चयनित व्यक्तियों को भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:SPECIAL: सरकारी स्कूल की शिक्षिका का अनूठा प्रयोग, ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी से बच्चों की ऑनलाइन क्लास

कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित

कलेक्टर महादेव कावरे ने ग्राम और जिले के लिए बेहतर कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एक बेहतर जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य का होना आवश्यक है. उन्होंने सभी से अपील किया कि वे अपने आस -पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

जिले स्तर पर भी स्वच्छता पुरस्कार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक विनय भगत ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 29 ग्राम पंचायतों के 33 चयनित ग्राम पंचायतों के सरंपच, सचिव, स्वच्छताग्राहियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details