जशपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government) के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. जशपुर जिले के पत्थलगांव (Pathalgaon) में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर हल्ला बोला. इस दौरान कार्यकर्ता शराब की बोतल लेकर पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के घर का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कुछ दूर पहले ही रोक दिया. इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
'लॉकडाउन में हो रही थी शराब की होम डिलीवरी'
भाजयुमो नेता अवधेश गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया गया था. हालांकि सरकार बने ढाई साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक शराबबंदी नहीं की गई. लॉकडाउन (lockdown) के दौरान तो शराब की होम डिलीवरी (home delivery) की जा रही थी. अंकित बंसल ने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादों को कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है. सरकार प्रदेश में जल्द ही शराबबंदी का फैसला करे.