जशपुर : जिले के दुलदुला के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में अब राजनीति भी गरमा आने लगी है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के युवा मोर्चा ने डॉक्टरों से मारपीट की घटना के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुलदुला विकासखण्ड मुख्यालय बंद कराया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पतराटोली- दुलदुला मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद एसडीएम एवं पुलिस विभाग के एसडीओपी के आश्वासन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सड़क से अपना जाम हटाया.
क्यों कर रहे हैं आंदोलन :जशपुर के दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Duldula Community Health Center in Jashpur) में पिछले महीने कलेक्टर और संसदीय सचिव के अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल के दो डॉक्टरों से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी तो हो गई है. लेकिन मामले का एक अन्य आरोपी कुनकुरी नगर पंचायत का एल्डरमैन आशीष सतपथी अभी भी फरार है. जिसके बाद से जिले में राजनीति भी गरमा आई हुई है. आशीष सतपथी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुलदुला विकासखण्ड मुख्यालय पूर्णतः बन्द रहा.
कैसे किया प्रदर्शन :वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बंद का आह्वान दुलदुला में किया था. जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला. बन्द के दौरान भाजयुमो ने पूरे शहर में रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने दुलदुला पतराटोली मार्ग पर चक्काजाम (Chakkajam on Duldula Patratoli road) कर दिया.