जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव EVM से करवाने और महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कराने के नए नियम के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलक्ट्रेट परिसर के सामने विरोध कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने निकाय चुनाव को अलोकतांत्रिक बताते हुए जनता के मताधिकार का विरोध बताया.
'सत्ता के नशे में चूर हैं सरकार'
बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि, 'सत्ता के नशे में चूर सरकार कुछ भी फैसला ले रही है. वह जनता के मताधिकार का हनन कर रही है. साथ ही EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं'.