छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हार के डर से बदल दिए चुनाव के नियम : बीजेपी - कांग्रेस सरकार का विरोध

नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने और नगर पालिकाध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कराए जाने के विरोध में भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Oct 17, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 9:30 AM IST

जशपुर: नगरीय निकाय चुनाव EVM से करवाने और महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से कराने के नए नियम के विरोध में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलक्ट्रेट परिसर के सामने विरोध कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने निकाय चुनाव को अलोकतांत्रिक बताते हुए जनता के मताधिकार का विरोध बताया.

वीडियो.

'सत्ता के नशे में चूर हैं सरकार'
बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि, 'सत्ता के नशे में चूर सरकार कुछ भी फैसला ले रही है. वह जनता के मताधिकार का हनन कर रही है. साथ ही EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं'.

पढ़ें- भोजन के लिए डेढ़ किलोमीटर पैदल चल रहे खिलाड़ी, प्रतियोगिता में दिखी अव्यवस्था

' कांग्रेस ने हार के डर से बदले नियम'
भाजपा के गोविंदराम ने कहा कि, 'पिछली बीजेपी सरकार की योजनाओं को बंदकर भूपेश सरकार जनता को परेशान करने में लगी है. बीजेपी सरकार अध्यक्ष और महापौर का चुनाव सामान्य तरीके से करवाती थी, लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार को निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है'.

Last Updated : Oct 18, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details