जशपुर: जिले में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर किसानों के साथ मिलकर बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. 22 जनवरी को बीजेपी किसानों के साथ मिलकर धरना करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेगी.
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों से 28 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का खरीदने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के दो साल बाद भी कांग्रेस 18 सौ 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद कर रही है. इतना ही नहीं राजीव गांधी न्याय योजना के नाम से किसानों को जो बोनस सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसकी चौथी किस्त का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है.