छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: घर-घर जाकर लोगों को CAA और NRC की जानकारी देगी बीजेपी - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

CAA और NRC को लेकर हो रहे बवाल को रोकने के लिए बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. जशपुर में भी बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को इस कानून की जानकारी देगी.

BJP will give information about CAA and NRC to people in jashpur
बीजेपी,जशपुर

By

Published : Jan 13, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:48 PM IST

जशपुर: बीजेपी नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रहे बवाल को शांत करने के लिए कैंपेन चलाने जा रही है. इसके माध्यम से नागरिकों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी जाएगी.

जिला भाजपा संगठन CAA और NRC को लेकर जिले में जन-जागरूकता अभियान चलाएगी. जिसमें घर-घर जाकर नागरिकता कानून की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी. साथ ही बैनर, पोस्टर और पॉम्पलेट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

बीजेपी चलाएगी जागरुकता अभियान

प्रमुख स्थानों पर रैलियों और सभा का भी आयोजन किया जाएगा, वनौषधी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता रामप्रताप सिंह ने कहा कि 'नागरिकता संसोधन कानून देश में पहले से निवास कर रहे लोगों के लिए नहीं है. यह कानून तो देश में बाहर से आ रहे लोगों के लिए बनाया गया है. यह बिल नागरिकता देने के लिए है न कि छिनने के लिए'.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ : कहां हैं शासन के दावे, जशपुर में ठंड से पहाड़ी कोरवा की मौत !

'कांग्रेस धर्म के नाम पर लोगों बांट रही'

उन्होंने कहा कि 'इसे लेकर देशभर में कांग्रेस ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. कांग्रेस शुरू से धर्म के आधार पर देश को बांटती आई है. अभी भी कांग्रेस यहीं काम कर रही है'.

पढ़ें :जशपुर: यातयात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

'कानून की सही जानकारी होना जरूरी'

वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि 'जशपुर में हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारा शुरू से रहा है. यहां किसी तरह का माहौल न बिगड़े इसलिए सभी को कानून की सही जानकारी होना जरूरी है. पार्टी की ओर से कानून की सही जानकारी देने के लिए घर-घर हैंडबिल भेजा जाएगा. इसके समर्थन में जागरूकता रैली जैसे आयोजन भी जिले में किए जाएंगे'

Last Updated : Jan 14, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details