जशपुर : राष्ट्रपिता महात्मागांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर किए गए घोर आपत्तिजनक टिप्पणी (Gandhi Nehru and Hindu society) को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा (BJP targets Congress for objectionable remarks )है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय (BJP leader Krishna Kumar Rai) ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि ''गांधी और नेहरू पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कांग्रेस के विधायक क्यों मौन हैं. जिनका नाम लेकर कांग्रेसी अपनी राजनीति चला रहें हैं,उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए आगे आने से वोट बैंक खोने का डर सता रहा है.''
अपमानजनक बातों पर ताली बजाना गलत : कृष्ण कुमार राय ने कहा कि रविवार को तथाकथित आदिवासी एकता परिषद की बैठक में जो कुछ हुआ वह घोर निंदनीय है. जिस प्रकार से समाज में नफरत फैलाने वाले बयान दिए गए और मंच में बैठे हुए प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी हिंदू देवी देवताओं के लिए प्रयोग किये जा रहे अपमानजनक बातों पर हंस हंस कर तालियां बजा कर,समर्थन देते रहे.ऐसा दृश्य,जशपुरवासियों ने पहले कभी नहीं देखा.
किस पर लगे आरोप : कृष्ण कुमार राय ने जोर देकर कहा कि यह सब ईसाई मिशनरियों की शह पर किया जा रहा है. राय ने कहा कि इस पूरे अधिवेशन का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे देश की जनता ने इस वीडियो को देखा और सुना है. धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ देश के उच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पंडित जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की गई है. इसके बाद भी कांग्रेसी नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं फूटना दुर्भाग्यजनक और घोर निंदनीय है.