छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र बना शराबखोरी का अड्डा, सरकार और सिस्टम फेल -विष्णुदेव साय - विष्णुदेव साय

जशपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने दिव्यांग केंद्र में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म ( Disabled Minor Girls Raped) और मारपीट को लेकर जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने बताया कि बघेल राज में शिक्षा का बंटाधार हुआ है.

jashpur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 9:57 PM IST

जशपुर:दिव्यांग केंद्र में दिव्यांग नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म ( Disabled Minor Girls Raped) मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि दिव्यांग केंद्र ( Handicap center ) में नाबालिग बच्चियों के साथ अमानवीयता हुई है. इसके पीछे सरकार और सिस्टम जिम्मेदार है. जानकारी के मुताबिक, जशपुर दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में शराब के नशे में दोनों कर्माचारी ने दिव्यांग नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म और मारपीट की. घटना की जानकारी पर बहुत देर बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. विष्णुदेव साय का आरोप है कि सरकार और सिस्टम पूरी तरह से फेल है.

आरोपी गिरफ्तार


समर्थ दिव्यांग केंद्र में नशे में धुत केयरटेकर और चौकीदार ने किया गूंगी-बहरी बच्ची से दुष्कर्म

केंद्र अध्यक्ष को हटाया गया, DMC को नोटिस

घटना की जानकारी अधिकारियों को लगने के बाद भी थाने में शिकायत नहीं करने पर प्रशिक्षण केंद्र के अधीक्षक और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि दिव्यांग बच्चियों से अमानवीयता की घटना के बारे में जानकारी होने के बाद भी अधीक्षक और डीएमसी के द्वारा ना ही थाने में शिकायत की गई और ना ही मामले की सूचना जिले के बड़े अधिकारियों को दी गई.

डीएमसी विनोद पैंकरा भी लापरवाही को लेकर अपनी-अपनी दलील पेश कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने अधीक्षक संजय राम को सस्पेंड कर दिया है. वहीं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब कलेक्टर ने मांगा है.

दिव्यांग केंद्र को शराब खोरी का अड्डा- बीजेपी

घटना के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांग केंद्र पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. बीजेपी नेता विष्णुदेव साय ने इस मामले में बड़ा आरोप राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारियों पर लगाया है. साथ ही प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र शराबखोरी का अड्डा बन चुका है. उन्होंने कहा कि, यह सब सरकार और प्रशासन की लापरवाही से हुआ है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details