जशपुर:जिले में बढ़ते बलात्कार और महिला अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शहर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिले में बढ़ती रेप की घटना को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशान साधा. इस प्रदर्शन में रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बीजेपी नेताओं ने धरने के बाद अपनी 5 मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी के सांसद-विधायकों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस को सुनाई खरी खोटी - पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश राम
महिला अपराधों को लेकर रायगढ़ सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
![महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी के सांसद-विधायकों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस को सुनाई खरी खोटी bjp leader protested in jashpur aginst women crime case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9150586-799-9150586-1602518685405.jpg)
दुष्कर्म सहित महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसद गोमती साय जिले में महिलाओं, बच्चियों पर बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के साथ कांग्रेसियों पर जमकर बरसीं. सांसद ने प्रदेश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.
'आंदोलन खत्म नहीं होगा'
जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेशराम भगत ने कांग्रेस के विधायकों को लेकर कहा कि, 'उनके विधायक का क्या काम है, क्या दायित्व है उन्हें नहीं पता है. केवल भ्रष्टाचार और अराजकता फैला रहे हैं. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा'. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृष्णकुमार राय ने कहा कि, 'पण्डरसिल्ली में पहाड़ी कोरवा युवती की मौत पर हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ है. दुलदुला के करडेगा क्षेत्र में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के मामले में 307 हत्या की कोशिश का जुर्म दर्ज नहीं किया जा रहा है, जब तक दोनों मामलों में हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे'.