जशपुरःसाक्षरता मिशन के पूर्व प्रेरकों की चल रही अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन बीजेपी नेता ओपी चोधरी ने किया. दो दिवसीय के दौरे पर जशपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रेरकों के समर्थन किया. उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद सभी प्रदर्शकारियों को भरोसा दिलाया बीजेपी उनके साथ खड़ी है. इस दौरान ओपी चोधरी ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाए.
ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी दो दिवस के जशपुर प्रवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान नियमित रोजगार की मांग को लेकर शहर के रणजीता स्टेडियम चौराहे परअनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व प्रेरकों से मुलाकात की. ओपी चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रेरकों को नियमित रोजगार देने का लिखित वादा करके भूलने का आरोप कांग्रेस पर लगाया. साथ ही प्रदर्शनकारियों से बात ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रेरकों पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं लेकिन कांग्रेस का कोई प्रतिनीधि उनसे मिलने तक नहीं आया.