जशपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साय के अलावा उनकी पत्नी और उनके 15 साल के नाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए रायपुर के एम्स रवाना कर दिया गया है.
खबर की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि नंद कुमार साय ने 20 अगस्त को रायपुर एम्स में कोरोना जांच के लिए RT-PCR सैंपल दिया था. साय के साथ उनकी पत्नी और नाती का भी सैंपल लिया गया था. सैंपल देने के बाद वे सभी अपने गृहग्राम भगोरा लौट गए थे. पिछले पांच दिनों से वे अपने गृहग्राम भगोरा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे.
बॉडीगार्ड भी पाया गया पॉजिटिव
इस दौरान 25 अगस्त को उनके बॉडीगार्ड की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. वहीं नंद कुमार साय भी संक्रमित पाए गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम भगोरा में उनके पूरे परिवार का रेपिड एंटीजन कीट से टेस्ट कराया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें इलाज के लिए जशपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा जिस पर उन्होंने रायपुर एम्स में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स भेज दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी
नंद कुमार साय ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की. जशपुर जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात तक 1,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23,341 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार देर तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 221 लोगों की मौत हो चुकी है.