जशपुरःजशपुर में भाजपा को एक बड़ा खटका उस वक्त लगा जब बीजेपी के भाजपा के सोशल मीडिया के जिला संयोजक ओम शर्मा ने खुले मंच से भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने भाजपा नेता ओम शर्मा की कांग्रेस में वापसी करा कर सबको हैरान कर दिया है.
भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय का सीएम भूपेश बघेल को पत्र, धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी पर हो कार्रवाई
दरक रही है बीजेपी की दीवार
कांग्रेस में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ओम शर्मा वापस कांग्रेस में होंगे. संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने कहा की भाजपा की दीवार धीरे-धीरे दरक रही है. इसका प्रमाण आज देखने को मिल रहा है. उन्होंने मंच से घोषणा किया कि वर्ष 2009 में ओम शर्मा कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में चले गए थे. कांग्रेस में हम सबके कार्य से प्रभावित होकर पार्टी में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा की भले ही वो हमारी विरोधी पार्टी में थे परन्तु उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है. कुनकुरी के विकास के लिए वे हमेशा आगे आकर प्रेरित करते रहे, मार्गदर्शन देते रहे. कांग्रेस में आने के बाद ओम शर्मा ने कहा कि कुनकुरी विधायक युड़ी मिंज के काम करने के तरीके से प्रभावित हूं.
शपथ ग्रहण समरोह में ली सदस्यता
कुनकुरी में आईटी सेल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यू डी मिंज ने भाजपा नेता ओम शर्मा को मंच पर बुलाया और जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी, एस. इलियास, सुखदेव साय, अंजना मिंज, हंशराज अग्रवाल, महेश त्रिपाठी, नीरज पारीक सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बड़े सम्मान के साथ उनका मंच पर स्वागत किया. ओम शर्मा 2009 से पहले कांग्रेस पार्टी में थे. बीजेपी के स्व. दिलीप सिंह जुदेव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली थी.